गोपालगंज पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गंडक नदी से एक नाव, एक स्कॉर्पियो और कई अन्य वाहनों को जब्त किया है। साथ ही, सात शराब तस्करों समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की गई है।
गंडक नदी से बड़ी खेप: जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गंडक नदी में छापेमारी कर एक नाव को जब्त किया। नाव से 36 पेटी में बंटी-बबली में 324 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि यह शराब उत्तर प्रदेश से गंडक नदी के रास्ते बिहार लाई जा रही थी।
कुचायकोट में स्कॉर्पियो से बरामदगी: कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 397 लीटर शराब बरामद की। इस स्कॉर्पियो से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो समस्तीपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ये तस्कर उत्तर प्रदेश से विदेशी शराब की खेप लेकर आ रहे थे।
शराब माफिया मंतोष सिंह गिरफ्तार: पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शराब माफिया मंतोष सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। मंतोष सिंह पर जादोपुर थाने में कई शराब तस्करी के मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि हाल ही में उसने नाव से 52 कार्टून शराब की तस्करी की थी।
पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप: पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं और धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।