पटना मद्यनिषेध इकाई से मिली सूचना पर केसरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों से करीब 25 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पटना मद्यनिषेध इकाई से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने केसरिया थाना चौक गोलम्बर के पास नाकाबंदी कर दो संदिग्ध ट्रकों को रोका। तलाशी के दौरान ट्रकों के तहखाने में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाई हुई मिली।
पुलिस ने दोनों ट्रकों से 204 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान नितेश कुमार यादव (भागलपुर-सनोखर), उमेश कुमार (भागलपुर-कहलगांव) और ब्रजमोहन यादव (छपरा-सोनपुर) के रूप में हुई है। इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी। एक ट्रक को पिपराकोठी में अनलोड किया जाना था, जबकि दूसरे ट्रक से शराब की अनलोडिंग छपरा के सोनपुर में होनी थी। चालक और खलासी लुप लाइन से ट्रकों को इन दोनों जगहों तक ले जा रहे थे।
चकिया डीएसपी ने बताया कि पिपराकोठी में शराब की डिलीवरी लेने वाले व्यक्ति को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, दारोगा नवल किशोर, अरुण कुमार यादव और मद्यनिषेध इकाई पटना की टीम शामिल थी। गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।