पटना के बाढ़ में रविवार को बड़ी नाव दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में नाव में सवार दर्जन भर से अधिक लोग पानी में डूब गए। हालांकि कई लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन 4 लोग अभी तक लापता हैं। घटना उमानाथ घाट की है।
फादर्स डे पर रोहिणी ने खास अंदाज में किया पिता को विश, लालू यादव के लिए किया इमोशनल पोस्ट
नाव में 17 लोग सवार थे
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पटना के बाढ़ क्षेत्र में गंगा दशहरा के दिन उमानाथ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने गए थे इस दौरान कई नाव भी चल रही थी, इसी दौरान एक नांव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस नाव पर 17 लोग सवार थे, नाव पलटे ही सभी लोग नदी में डूबने लगे, किसी तरह 11 लोग तैरकर बाहर निकल आए, वहीं छह लोग लापता हो गए, जिनमें रेस्क्यू टीम ने दो लोगों को बचा लिया वहीं चार लोगों की तलाश जारी है।
घटना की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू की टीम छह लोगों को ढू़ढने की कोशिश की, जिनमें दो लोगों को बचा लिया गया है वहीं चार लोगों की तलाश जारी है। इसमें NHAI के एक सेवानिवृत्त अधिकारी अवधेश प्रसाद भी लापता हैं। अवधेश प्रसाद एक माह पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि उनकी पत्नी को बचा लिया गया है।