दरभंगा में अंबेडकर सभागार में गुरुवार सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। इस घटना में सभागार में रखे गए सभी बिजली उपकरण, दर्जनों एयर कंडीशनर, पंखा, प्रोजेक्टर सहित दीवाल में लगी सेलिंग जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में सभागार को भारी नुकसान हुआ है। दर्जनों एयर कंडीशनर, पंखा, प्रोजेक्टर सहित दीवाल में लगी सेलिंग जलकर खाक हो गए।
दरअसल ईद, राम नवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर अम्बेडकर सभागार में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया था। इस कंट्रोल रूम से पूरे जिले पर नजर रखे जानी थी। सुबह-सुबह जब पुलिसकर्मी अपने कंट्रोल रूम पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसमें आग लगा हुआ है और चारों साइड से धुँवा निकल रहा है। उन्होंने तत्काल वरीय पदाधिकारी एवं फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे आग बुझाने वाली गाड़ी ने वड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया।
अब सवाल उठता है कि अंबेडकर सभागार जैसे भवन में बिजली से आग कैसे लग सकती है? आमतौर पर, फायर प्रूफ वायरिंग और फायर से बचाव के लिए एमसीबी लगाया जाता है, जिससे आग लगने से पहले ही लाइन कट जाती है। बावजूद इसके यह आग कैसे लगी, और इसमें किसकी लापरवाही है, यह जांच का विषय बना हुआ है।