कहलगांव के घोघा में देर रात एनएच-80 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बारातियों की गाड़ी पर गिट्टी लदा हाईवा पलट गया, जिसके कारण 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेजा गया है।
मृतकों में दो बच्चों के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
हादसे का कारण सड़क निर्माण कार्य बताया जा रहा है। बताया गया है कि घटनास्थल पर सड़क एक ओर से करीब तीन से चार फीट तक ऊंची थी। इसी ऊंचाई से गुजरते समय हाईवा अनियंत्रित हो गया और बारात गाड़ी पर पलट गया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घायलों में कैलाश दास, शिवम कुमार और रामविलास यादव शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलने पर घोघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एनएच-80 का निर्माण कर रही एजेंसी की जेसीबी और अन्य संसाधनों से मलबा हटाने का काम शुरू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायलों ने बताया कि हादसे के समय वे लोग करीब एक घंटे तक मलबे में दबे रहे। उनके मुताबिक, सड़क निर्माण कार्य के कारण हादसा हुआ है। सड़क एक ओर से करीब तीन से चार फीट तक ऊंची थी, जिसके कारण हाईवा अनियंत्रित होकर बारातियों की गाड़ी पर पलट गया।