बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना अब समाप्त हो गई है. उम्मीदवारों के जीत का जश्न बिहार के हर कोने में देखने को मिल रहा है. वही बात करे बगहा नगर परिषद के चुनाव की तो इस चुनाव में जनता ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है। सभापति व उपसभापति सहित अधिकांश वार्डो में नए लोगों ने जीत दर्ज की है। बगहा नगर परिषद में सभापति पद पर पुष्पा गुप्ता ने निवर्तमान सभापति जरीना खातून को 5000 मतों से पराजित कर सभापति पद पर कब्जा जमाया है। वही उपसभापति पद पर रश्मि रंजन ने नसीम बानो को लगभग 14100 मतों से पराजित कर उपसभापति के पद पर कब्जा जमाया है।
नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 से अब्बू लैश, 2 से सुभाषिनी देवी, 3 से राहुल मिश्रा, 4 से सरिता देवी ,5 से सुगंधी देवी, 6 से तारा देवी, सात से अंजली सोनी ,8 से शांति देवी, 9 से मोहम्मद इमरान 10 से शांति देवी, 11 से जितेंद्र राव, 12 से पंकज मिश्रा, 13 से बसंती देवी, 14 से रमेश चौधरी ,15 से राकेश कुमार ,16 से रविकेश कुमार, 17 से विनीता देवी ,18 से विवेक कुमार, 20 से विनय कुमार, 22 से गीता देवी , 23 से मीरा देवी, 24 से सबीना खातून , 25 से उपेंद्र सिंह, 26 अर्चना कुमारी, 27 से मोबिन अंसारी 28 से अजय नाथ ने जीत दर्ज की है ।