भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन के मंच से विपक्षी एकता को एक जुट करने को लेकर आज यानि शनिवार को राष्ट्रीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया है। इस कन्वेंशन की शुरुआत आज 11 से 2 बजे तक आयोजित किया गया है। इसमें 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए भी कई बड़ी प्लानिंग की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही भाकपा – माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य व अन्य वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं।
CM नीतीश भी कार्यक्रम में शामिल होंगे
आपको बताते चलें कि 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन पटना के SKM हॉल में चल रहा है। यह महाधिवेशन 16 फरवरी से चल रहा है। जहां 15 फरवरी को माले की ओर से पटना के गांधी मैदान मे बड़ी रैली की गई थी। इस दौरान भाकपा-माले की तरफ से भी CM नीतीश के PM बनने को लेकर प्रतिक्रिया आई थी। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा भी प्रधानमंत्री पद के लिए कई योग्य उम्मीदवार हैं। विपक्ष के बहुत सारे दल हैं, बहुत सारे नेता हैं जो प्रधानमंत्री के चेहरे हैं। आपको बता दें कि आज के इस कार्यक्रम में फेमस लेखिका और सोशल एक्टिविस्ट अरुंधंती राय भी पटना आईं हुई है। वो भी इस महाधिवेशन में भाग लेंगी।