कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज पटना पहुंचे. वह चौथे चरण में होनेवाले समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र और पांचवें चरण के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इंडी गठबंधन के नेताओं के साथ पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा जब मुद्दे की बात नहीं कर पाती तो हिंदू-मुसलमान पर उतर आती है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हर चीज पर हिन्दू-मुसलमान करके वे (भाजपा) अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं और हिन्दू-मुस्लिम को बांटना चाहते हैं। लेकिन जनता समझ गई है कि ये देश की अच्छाई के लिए या विकास के लिए नहीं सिर्फ वोट के लिए लोगों को बांट रहे हैं। किसी अच्छाई के लिए नहीं और न ही लोगों के विकास के लिए ये वोट बटोरने के लिए लोगों को हिंदू मुसलमान में बांट रहे हैं।
विपक्ष को परेशान करते हैं
खरगे ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में विपक्ष के लोगों को परेशान करने में ही इन्होंने अपना समय निकाला है। सभी सरकारी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल ये विपक्ष को परेशान करने में लगाते हैं। कल महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार वहां रहकर मरने के बजाय हमारे साथ रहें और अपनी इच्छा को पूरा करें। हम उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए तैयार हैं। क्या एक प्रधानमंत्री को ऐसा बयान देना चाहिए। आपके शासन काल में कितना काम हुआ है, देश कितनी तरक्की किया है, ये सब बोलना चाहिए आपको।
जनता में भाजपा के खिलाफ रोष
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तीन चरणों का चुनाव हो चुका है। इससे साफ हो गया है कि मोदी जी के लिए सरकार बना पाना अब अत्यंत मुश्किल है। मोदी के 10 साल के शासन को लेकर जनता में भाजपा के खिलाफ काफी रोष है। बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि जनता उसका भार सह नहीं पा रही है। महंगई से हर कोई परेशान हैं। उन्होंने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन, उन्होंने नहीं दिया। अब तो उसके बारे में कुछ बोलते भी नहीं हैं।
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पटन पहुंचने पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और कांग्रेस के वरीय नेता अजीत शर्मा ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद वे पटना के होटल मौर्या में संवाददाता सम्मेलन के लिए पहुंचे। सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल की ओर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। राजद की ओर से इसमें मनोज झा और वामदल से दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस की वरीय नेत्री मीरा कुमार समेत कई दिग्गज शामिल हुए थे।
‘पीएम मोदी का खतरनाक मिशन ‘वन नेशन वन लीडर’… ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन सब जाएंगे जेल’
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे आज समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। महागठबंधन में समझौते के तहत कांग्रेस को मात्र नौ सीटें मिली हैं। उनमें से तीन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो चुका है। समस्तीपुर में चौथे और मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण के तहत 13 और 20 मई को मतदान होना है। समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकट के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जिनका मुकाबला नीतीश के ही दूसरे मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी से है। वहीं मुजफ्फरपुर में भाजपा से बेटिकट हुए सांसद अजय निषाद कांग्रेस का हाथ थाम मैदान में हैं। उनका मुकाबला पिछली बार के प्रतिद्वंद्वी राजभूषण चौधरी से है।