लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में कांग्रेस के प्रचार का जिम्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को मिला है। खड़गे शनिवार की सुबह पटना पहुंचेंगे। वह चौथे चरण में होनेवाले समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र और पांचवें चरण के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चौथे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम जायेगा।
इसके पहले मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद , सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के साथ पटना में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे शनिवार को दोपहर 12 बजे समस्तीपुर में और दो बजे मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। महागठबंधन में समझौते के तहत कांग्रेस को मात्र नौ सीटें मिली हैं। उनमें से तीन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो चुका है। समस्तीपुर में चौथे और मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण के तहत 13 और 20 मई को मतदान होना है। दूसरे चरण में राहुल की एकमात्र जनसभा भागलपुर में हुई थी। खड़गे कटिहार और किशनगंज में हुंकार भरे थे।
बताते चलें कि समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकट के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जिनका मुकाबला नीतीश के ही दूसरे मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी से है। वहीं मुजफ्फरपुर में भाजपा से बेटिकट हुए सांसद अजय निषाद कांग्रेस का हाथ थाम मैदान में हैं। उनका मुकाबला पिछली बार के प्रतिद्वंद्वी राजभूषण चौधरी से है।