समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड के धनहर वार्ड 8 निवासी आलोक कुमार राय की रहस्यमयी मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। 25 वर्षीय आलोक की लाश ओडिशा से बरामद हुई है। परिजनों का आरोप है कि आलोक को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया गया और फिर हत्या कर दी गई।
क्या हुआ था?
पांच महीने पहले रोजगार की तलाश में तमिलनाडु गए आलोक ने कुछ दिन पहले अपनी दादी की मौत की खबर सुनकर कोयंबटूर से धनबाद के लिए ट्रेन पकड़ी थी। ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला ने आलोक से मोबाइल मांगा और एक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगी। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला ने आलोक से पैसे मांगे। जब आलोक ने पैसे देने से इनकार किया तो महिला ने वीडियो वायरल कर दिया। इस घटना के बाद ट्रेन में सवार कुछ लोगों ने आलोक के साथ मारपीट की।
आलोक ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया और कहा कि वह जान बचाकर भाग रहा है। बाद में उसने फोन करके बताया कि ओडिशा में किसी रेलवे स्टेशन से पहले ही ट्रेन से उतर गया है और कुछ लोगों ने उसे मारने का प्रयास किया है। कुछ दिनों बाद परिजनों को आलोक का शव ओडिशा के एक शवगृह से मिला।
परिजनों का आरोप:
परिजनों ने आरोप लगाया है कि आलोक की हत्या साइबर फ्रॉड के कारण हुई है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।