स्वच्छता को लेकर सोमवार को बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चंदरपुर रतवल पंचायत में गोपालपुर घाट के पास लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया। इस अभियान का उद्घाटन बगहा के पदाधिकारी राजेश कुमार, समाजसेवी गुडलक राव व मुखिया संघ के अध्यक्ष सह चंदरपुर रतवल पंचायत के मुखिया नीतेश राव ने किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन की प्राथमिकता है। पंचायत, जिला, राज्य व देश के विकास के लिए स्वच्छता आवश्यक है। कचरा प्रबंधन उसी की महत्वपूर्ण कड़ी है। यह कार्य मनरेगा के साथ अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा भी कराया जा रहा है।
वही मुखिया संघ के अध्यक्ष सह चंदरपुर रतवल पंचायत के मुखिया नितेश राव ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ विकास के लिए स्वच्छता आज की ज्वलंत समस्या बनी हुई है। सरकार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में कचरा प्रबंधन शेड का निर्माण करा रही है। जिससे प्रत्येक पंचायत के दो दर्जन बेरोजगारों को काम मिलेगा। वहीं इस अवसर पर पंचायत के सरपंच दिवाकर पाठक, पंचायत सचिव रामचंद्र काजी, रोजगार सेवक भगवान कुमार, आवास सहायक दिलीप कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, लक्ष्मण यादव, शिव साह, नीरज कुमार मिश्र, श्याम सुंदर यादव, बृजेश्वर राव समेत दर्जनों स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे।