मनेर थानाक्षेत्र स्थित खासपुर के शेरपुर दिघवारा पुल के नीचे गंगा घाट पर नहाने के दौरान खासपुर की रहने वाली मां-बेटी लक्ष्मी देवी और खुशबू कुमारी गंगा में डूब गई है। स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सके। वहीं शव भी अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। घटना की जानकारी के बाद मनेर पुलिस (Maner Police) मौके पर पहुंच गई है और गोताखोर को बुलाया गया है।
फिलहाल स्थानीय गोताखोर खोजबीन में जुटे हुए हैं लेकिन शव का पता नहीं चल पाया है। इस कारण एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। घटना अहले सुबह का ही बताया जा रहा है फिलहाल घाट पर लोगों की भीड़ लग गई है और लोग दोनों के शव को जल्दी खोज निकालने की मांग कर रहे हैं।
पटना के चर्चित मारवाड़ी वासा में लगी भीषण आग… फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided