बिहार में अपराध को लेकर पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज हो गई है। तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा तो बीजेपी नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया दी जा रही है। इसी क्रम में बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने कहा कि जिस नेता के शासन में गुंडों ने बिहार में तांडव मचाया, जिसे बिहार की जनता सत्ता छोड़ने के 20 साल बाद भी नहीं भूली है।
मंगल पांडेय ने लोकसभा चुनाव के दौरान सारण और पाटलिपुत्र में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में भी जिस पार्टी ने इस राज्य में अपराधियों को इस तरह संरक्षण दिया कि उस समय के शासन को ‘जंगल राज’ कहा गया, उस पार्टी ने आपराधिक मानसिकता और प्रवृत्ति वाले लोगों को लोकसभा टिकट देने से परहेज नहीं किया। उस पार्टी के नेता को ऐसी बात कहने का कोई अधिकार नहीं है।
अब लोन लेने में नहीं होगी परेशानी, सम्राट चौधरी ने बैंको को दिया ये खास निर्देश
क्या कहा था तेजस्वी ने
बता दें कितेजस्वी यादव लगातार बिहार में अपराध का मुद्दा उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आपराधिक घटनाओं को लेकर लगातार बिहार की एनडीए सरकार को घेर रहे हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिहार सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि NDA सरकार में अपराधी बेखौफ हैं और हर रोज बिहार हत्याओं से दहल रहा है।
किसी भी जाति का हो जो भी अपराध में शामिल होगा, मार दिया जाएगा… तेजस्वी को मांझी ने दिया जवाब
तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा कि, “बिहार की NDA सरकार में सरकारी अपराधियों को सिर्फ़ और सिर्फ एक ही चिंता और डर रहता है कि सत्ता संरक्षण में वारदात करते समय कहीं उनके पिस्तौल और बंदूक़ की गोलियाँ ना खत्म हो जाएं। ये सिर्फ़ गोली मार कर की गयी हत्या की घटनाएँ है। इनमें गोलीबारी और बमबारी की वो घटनाएँ नहीं है जिनमें लोग किसी तरह बच गए और इलाजरत है”।