बिहार के पहले मानसिक अस्पताल का मंत्री मंगल पांडे ने निरिक्षण किया। आरा जिले के कोइलवर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान नए भवन निर्माण का निर्माण हो रहा है। इसी महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाना है। मंत्री मंगल पांडे ने उद्घाटन से जुड़ी तैयारियों का भी जायजा लिया। मंत्री मंगल पांडे ने भवन निर्माण से जुड़े अधिकारीयों को 1 सप्ताह के अंदर अस्पताल के भवन को तैयार करने का निर्देश दिया। मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्पताल के उद्घाटन कर सकते हैं।
बिहार का पहला मानसिक अस्पताल
अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँचे मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि यह बिहार का पहला मानसिक अस्पताल होगा। जिसमें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी । अब मानसिक इलाज के लिए मरीजों को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पहले मरीजों को इलाज के लिए रांची जाना पडता था । बल्कि बाहर के लोग भी कोईलवर के इस अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल के नए भवन में चरणबद्ध तरीके से सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उद्घाटन के समय से ही 100 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा और अगले 2 से 3 महीने में 272 बेड का अस्पताल पूर्ण रूप से चालू हो जाएगा।