आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से सीएम केजरीवाल के पीए द्वारा मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस जहां इसकी निंदा कर रहा है वहीं बीजेपी भी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साध रही है। स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की संगति में रहने वाले जो गलत लोग होते हैं वो उन्हें दिखाई नहीं देते।
बेटी बीमार हुई तो पिता ने संभाला मोर्चा… सारण में रोहिणी के लिए प्रचार कर रहे हैं लालू यादव
मंगल पांडे ने कहा इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा चुप्पी साधने पर कहा कि जानकारी सबको होती है लेकिन जो गलत लोग होते हैं और उनकी संगति में जो गलत काम करने वाले होते हैं वह उनको दिखाई नहीं देते। उनके आंख पर पट्टी पड़ जाती। इतनी बड़ी घटना हुई इंडी गठबंधन के लोग कोई भी बोल नहीं रहे है। ना केजरीवाल बोल रहे ना कांग्रेस बोल रहे हैं ना और कोई नेता बोल रहे हैं। एक राज्यसभा की माननीय सदस्य के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ और बड़े सियासी नेता चुप्पी लगाए बैठे। इसका मतलब बहुत साफ है कि उनके लोगों ने गलती की और और जो गलती की उनकी चुप्पी इस बात को बताती है कि वह बात सत्य है।
क्या है मामला?
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित ‘मारपीट’ के संबंध में गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज की और उनके निजी सहायक विभव कुमार को आरोपी बनाया। अधिकारियों ने बताया कि यह प्राथमिकी महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई। मालीवाल द्वारा कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दी है। दिल्ली पुलिस की टीम ने स्वाति मालीवाल के घर पहुंच उनका बयान दर्ज किया।