तमिलनाडु में कथित रूप से बिहारियों के साथ हिंसा की अफवाह फैलाने के आरोप में बिहार पुलिस की गिरफ्त में आए यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। अभी तक बिहार पुलिस की EOU मनीष को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब EOU की पूछताछ पूरी हो चुकी है। अब मनीष को तमिलनाडु ले जाया जाएगा।
नीतीश कैबिनेट के सात फैसले, वैशाली में बनेगा हेरिटेज सेंटर, जानिए और क्या हुआ निर्णय
बेउर जेल में बंद है मनीष
यूट्यूबर मनीष कश्यप सरेंडर करने के बाद से जेल में बंद है। बीच में दो हिस्सों में EOU ने मनीष को पांच दिनों के रिमांड पर लिया था। अब रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद उसे बेउर जेल भेज दिया गया है। अब तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले के मुख्य आरोपित यू-ट्यूबर मनीष को रिमांड पर वहां की पुलिस अपने साथ ले जा जाएगी।
तेजस्वी की बेटी से मिलने पहुंचे लालू, दिया ऐसा रिएक्शन
तमिलनाडु में दर्ज हैं मामले
मनीष के खिलाफ बिहार के अलावा तमिलनाडु में भी मामले दर्ज हैं। वहां की पुलिस टीम पटना में है और रिमांड के लिए आवेदन भी दायर कर दिया है। रिमांड पर सुनवाई मंगलवार को होगी। दरअसल, तमिलनाडु के बरगुर और कृष्णागिरि में मनीष के खिलाफ मामले दर्ज हैं। वहां की पुलिस अब मनीष को रिमांड पर लेनी चाहती है। बिहार पुलिस ने भी पहले ही संकेत दिए थे कि पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत तमिलनाडु पुलिस जैसा चाहेगी, कर सकती है।