बिहार के गया में दो सीटों बेलागंज और इमामगंज में होने वाले उप चुनाव को लेकर आज एनडीए की चुनावी सभा हो रही है। इस दौरान इमामगंज में हम प्रत्याशी, केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहु दीपा मांझी के पक्ष में चुनावी सभा करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। सीएम के साथ मंच पर केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जब-जब आशीर्वाद नीतीश देते हैं, तो दुनिया का कोई शक्ति नहीं रोक सकता है। नारी के उत्थान और विकास के लिए ही नीतीश कुमार जनसभा में पहुंचे हैं।
अभी चुपचाप सुनो, ज्यादा मत बोलिए… हंगामा कर रही जीविका दीदियों पर भड़के नीतीश कुमार
तीन दिन के चुनाव प्रचार में हम हजारों वोट से जीते थे। लुटुआ में ज़िग जैग रास्ता था। हमने अपने कार्यकाल में कई सड़कों का निर्माण कराया। छकरबंधा नक्सली क्षेत्र के रूप में था, वहां पुल और सड़कों सहित हजारों कार्य हुआ है। विकास का कार्य नीतीश की कृपा से किया गया है। 2015 से नीतीश कुमार के सहयोग से शांति बहाल हुई है। कुछ कार्य बचा है। जीविका दीदी के लिए भी नीतीश सरकार ने काम किया है। उसके नियमित मानदेय की मांग मंच से की है। छोटा काम नीतीश के लिए कुछ नहीं है। कुछ बोल देते है यह अलग बात है, अगर सीएम नहीं बनाते तो जीतन को कोई नहीं जानता।
मांझी की बहु के लिए वोट मांगने पहुंचे नीतीश कुमार… लालू परिवार पर साधा निशाना
छोटा छोटा उद्योग के लिए बैंक को वित्त मंत्री ने कह दिया है कि टेक्नोलॉजी सेंटर लाने वाले है। 200 करोड़ की योजना है। 1 हजार लोगों को रोजगार और प्रशिक्षण मिलेगा। जब मोदी और नीतीश की कृपा है तो कोई नहीं रोकेगा। महादलित परिवार पर विश्वास है कोई दारू नहीं पिएगा, पैसा नहीं लेगा और हम पार्टी को वोट करेगा। जिंदगी भर डुमरिया इमामगंज को नहीं भूलेंगे।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से ज्यादा सुंदर विष्णुपद और बोधगया कॉरिडोर होगा।1990 से 2005 तक बिहार में कोई आरक्षण की व्यवस्था नहीं थी।अतिपिछड़ों, महिला,दलितों को आरक्षण देने का काम किया। लोकसभा चुनाव में कहते रहे संविधान खतरे में है तो उन लोगो ने कुछ किया नहीं। इससे कोई सरकार बनने वाला चुनाव नहीं है। यह सरकार को मजबूत करने का चुनाव है। 2005 के पहले न सड़क,बिजली,पानी की व्यवस्था थी। आज गांव गांव तक पहुंचा। जब मोदी और नीतीश की जोड़ी बनी तो घर घर बिजली पहुंचाया है। अब सोलर युक्त बिजली 1 करोड़ लोगों को देगी। 15 हजार करोड़ सिर्फ सब्सिडी पर देती है।