केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपनी बहु दीपा मांझी (Deepa Manjhi) की जीत से बेहद उत्साहित हैं। बिहार के उपचुनाव में चार विधानसभा सीट पर हुई जीत पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का चमत्कारिक नेतृत्व का परिणाम है। वे वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। बिहार में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों का सफल प्रयास रहा है। बिहार में डबल इंजन की सरकार ने जो काम किया है उसका परिणाम है कि एनडीए प्रत्याशी चारों सीट पर भारी मतों से जीत गए हैं।
‘RJD नेता बदलेंगे बिहार…’ उपचुनाव में हार के बाद लालू-तेजस्वी का मंथन
उन्होंने कहा कि 2025 हर हाल में जीतेंगे। जनता हर हाल में चाहती है कि नरेंद्र भाई मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी बना रहे। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि विपक्ष ने संविधान को लेकर जो मुद्दा बनाया था, वह भ्रामक है। गत चुनाव में इस मुद्दे को उठाकर कुछ सफल हो गए थे,जनता भ्रम में पड़ गई थी। उन्होंने जोर देकर देकर कहा कि कोई संविधान और आरक्षण को टच नहीं कर रहा है।
उप चुनाव : लालू यादव का प्रचार, ओसामा और हिना शहाब की एंट्री भी बेअसर… MY समीकरण फेल !
मांझी ने कहा कि हम संविधान और आरक्षण के समर्थक हैं। हम एनडीए गठबंधन में भी हैं। इस प्रकार की कोई बात होगी तो सबसे पहले इसका विरोध हम करेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी कभी नहीं चाहेंगे कि संविधान और आरक्षण से छेड़छाड़ करना।