केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) आज तेजस्वी यादव पर जमकर बोले। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है, हम तो यह कहते हैं कि खुद तेजस्वी यादव में किसी तरह का निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव किसी आंदोलन की उपज नहीं हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है, इसलिए जो वे कह रहे हैं उसमें कोई भी दम नहीं है।
मनमोहन सिंह का बनेगा स्मारक
वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर जारी विवाद पर कहा कि उन्हें (कांग्रेस) चिंता नहीं करनी चाहिए। हमारा मानना है कि आर्थिक जगत में मनमोहन सिंह जी का बहुत योगदान रहा है। प्रधानमंत्री मोदी यह बात अच्छी तरह जानते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए, उनका (पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) स्मारक बनाया जाएगा।
राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं
बीपीएससी परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग पर जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा कुल 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कुल 911 केन्द्रों पर पूरी तरह सफल रही, जबकि एक केंद्र पर गड़बड़ी की बात आ रही है। ऐसे में अगर पूरी परीक्षा रद्द होती है तो 911 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों पर भी असर पड़ेगा। यह कहीं से सही नहीं है। इसलिए जहां तक एक केंद्र की परीक्षा रद्द करने की बात है तो उसके लिए सरकार सोच रही है।
‘अपने तीन विधायकों की चिंता करें मांझी… एक जिले में सीमित है पार्टी’
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज गया पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के आजाद पार्क में बरनवाल समाज द्वारा आयोजित बरनवाल अधिकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान बरनवाल समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया।