पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर सबसे बड़ा हमला बोला है। मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद जी को सजा हुई। जो भी हो, मुझे अफसोस इस बात का है कि इस मुश्किल तरीन वक्त में ना उनका बेटा उनके साथ था, ना ही जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया वह पत्नी! बिहार के लोगों के मुश्किल वक्त में तो लालू जी के बेटे कहीं नहीं दिखते, कम से कम पिता के साथ तो आज बेटे को रहना चाहिए था।
डोरंडा कोषागार घोटाले में लालू को हुई है सजा
डोरंडा कोषागार घोटाले में लालू प्रसाद को सजा सुनाई गई है। उनके नाजुक स्वास्थ को देखते हुए उन्हें रिम्स में यह सजा काटनी होगी। लालू समेत 75 आरोपियों को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने दोषी माना है। 139.35 करोड़ रुपए के घोटाले में लालू समेत कई राजनेता और अधिकारी एवं पदाधिकारी दोषी मिले हैं। कोर्ट ने मंगलवार को 36 दोषियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई। जबकि लालू समेत 39 दोषियों की सजा का ऐलान 21 फरवरी को किया जाएगा। चारा घोटाले के पांच में से चार मामलों में लालू को दोषी पाया गया है। अभी वह जमानत पर छूटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi: अश्विनी कुमार ने छोड़ा कांग्रेस, कहा- पार्टी में उदासीनता
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided