बॉलीवुड अभिनेता शनिवार को अपने निजी दौरे पर पटना पहुंचे हैं। यहां दोपहर में पहुंचने के बाद शाम में मनोज वाजपेयी अपनी पत्नी शबाना और बेटी अवा नायला के साथ सोनपुर मेला पहुंचे। यहां उन्होंने अलग अलग स्टॉल पर विजिट किया। मेले के बदले स्वरूप पर मनोज वाजपेयी ने खुशी जाहिर की। इस दौरान मनोज वाजपेयी, उनकी पत्नी और बेटी अवा को सारण विकास मंच की ओर से सोनपुर मेले के अध्यक्ष अमित सिंह ने सम्मानित किया। इसके अलावा सारण विकास मंच की ओर से भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के सचिव प्रो. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष राकेश राव को भी सम्मानित किया।
इसके अलावा सारण जिला प्रशासन की ओर से भी मनोज वाजपेयी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सारण डीएम अमन समीर, सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला, सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।