सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता पद्म श्री मनोज बाजपेयी बुधवार को नगदहा गांव पहुंचे। गोविंदगंज के पूर्व विधायक स्व.पंडित ध्रुव नारायण मणि त्रिपाठी के पुश्तैनी आवास योगीराज पं.रामचन्द्र स्मृति भवन में अपने बालसखा प्रो.ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी के स्वर्गीय माता-पिता(हृदेश्वरी देवी-ई.श्रीकान्त मणि त्रिपाठी) के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में भितिहरवाआश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश राव, डॉ. नीतू कुमारी नूतन, मनीष रंजन, अनुपम कुमार, कुणाल सिंह, कन्हैया राव आदि प्रमुख रहे। नगदहा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंचों से संवाद करते हुए मनोज बाजपेयी ने सबसे आग्रह किया कि वे गांव के बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की देखभाल पर अधिक ध्यान दें। भोजपुरी बोलने से परहेज ना करें।
शुभ लाभ मसाला उत्पादन केन्द्र का किया उद्घाटन
इसके बाद मनोज बाजपेयी ने यहां स्थापित ‘शुभ लाभ मसाला उत्पादन केन्द्र’ का उद्घाटन-भ्रमण किया। मनोज बाजपेयी ने ॠषि वाग्भट्ट के सिद्धांतों पर आधारित शुभ लाभ के विभिन्न मसाला प्रोडक्ट के बनने की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। महिला सशक्तिकरण और विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मंशा रखने वाली शुभ लाभ की सूत्रधार-डायरेक्टर शुभ्रा त्रिपाठी के इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने यहां कार्यरत महिलाओं से सरस बतकही करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और शुभ्रा त्रिपाठी को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया।
इस दौरान मनोज बाजपेयी को देखने-मिलने वालों का तांता लगा रहा। लोगों की मांग पर उन्होंने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर तथा द फैमिली मैन के कुछ डायलॉग सुनाए। साथ ही अपनी शीघ्र रिलीज होने वाली फिल्म ‘गुलमोहर ‘ तथा ‘जोरम’ के बारे में बताया। साथ ही मनोज बाजपेयी ने युवा गायक इंजीनियर नचिकेत अग्नि को गाना सुनाकर लोगों से आशीष लेने को कहा तथा स्वयं नचिकेत की स्वर लहरी में गोता लगाने लगे। पूरा वातावरण संगीत के साथ मनोजमय हो गया।