मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों बिहार में हैं। वो पश्चिम चंपारण स्थित अपने गांव भी पहुंचे। अपने गांव पहुंचने के बाद मनोज बाजपेयी काफी मायूस दिखे। दरअसल उन्होंने अपने घर से मुख्य पथ नरकटियागंज गौनाहा तक जाने वाली अर्ध निर्मित सड़क निर्माण को लेकर अफसोस जताया। उन्होंने इस जगह से अपने लगाव को बताते हुए सड़क निर्माण अधूरा छोड़े जाने को लेकर बड़ी बात कही। साथ ही सड़क निर्माण को पूरा किए जाने की मांग भी की। बता दें कि यह सड़क पंचायत समिति निधि फंड से बनाया जा रहा है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते करीब एक साल से अर्ध निर्मित सड़क को आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का भी अंदेशा है। कही भी प्राक्कलित राशि या योजना के संबंध में कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है।
‘सड़क का निर्माण ना होना दुर्भाग्य’
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि सभी जगह विकास की गंगा बह रही है। लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि इस सड़क को अर्ध निर्मित करके छोड़ दिया गया है। यह मेरी जन्म धरती है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक जीवन रहेगा यहां से लगाव बना रहेगा। इस पर प्रशासनिक पदाधिकारियों को पहल करते हुए जल्द निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए। वहीं इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम ने कहा कि किस कारण से सड़क निर्माण कार्य अधूरा है इसका निरीक्षण किया जाएगा और जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा।