सीनेट स्टार मनोज बाजपेयी बुधवार को अपने गांव पहुंच गए है। मनोज बाजपेयी के गांव पहुँचने से पूरे क्षेत्र में खुशी का महौल बना हुआ है। बताते चले कि मनोज बाजपेयी की मां गीता बाजपेयी के निधन के बाद पहली बार वह सपरिवार अपने गांव आ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनकी मां के मृत्यु के बाद गांव पहुंचकर पूजा पाठ के आयोजन को लेकर मनोज बाजपेयी गांव पहुंचे हैं।
गांव का भ्रमण करने के बाद जंगल सफारी के लिए निकले मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी के गांव पहुंचते ही उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लग रहा। वही मनोज बाजपेयी ने बताया कि बेलवा मेरा जन्म धरती है। उन्हें यहां पर समय बिताना काफी अच्छा लगता है। वही सुबह से मनोज बाजपेयी खेत के तरफ घूमते रहे। इस दौरान दोपहर में मंगुराहां में खाना खाकर जंगल के सफारी का आनंद लेने निकले। उन्होंने ने बताया कि यह क्षेत्र पूरी तरह से प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। वही सफारी के दौरान उनके साथ उनके भाई सरोज बाजपेयी, सुजीत बाजपेयी शिक्षाविद ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, टूरिज्म प्रबंधक विवेक बादल, दीपेंद्र बाजपेयी आदि उपस्थित थे।