बॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री मनोज बाजपेयी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। राजधानी पटना में अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद बेतिया पहुंचे मनोज बाजपेयी मंगलवार को केआर स्कूल पहुंचे। उनके साथ उनके सहपाठी शैलेंद्र प्रताप सिंह और ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे। तीनों ने केआर स्कूल से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। कैम्पस पहुंचने पर मनोज बाजपेयी को अपना बचपन याद आ गया। यहां उन्हों शिक्षकों, बच्चों से मुलाकात भी की। साथ ही उन्होंने स्कूल की ऑटोमेटेड लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया।
“स्कूल में ही तय हो जाती है क्षमता“
इस दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा कि विद्यालय से ही आपकी नींव पड़ती है और इसी जगह से यह तय होता है कि आप अपनी मंजिल को पाने में कितने सक्षम हैं। मैं आज जो कुछ भी हूं इसकी नींव केआर स्कूल से ही पड़ी है| मैं जब यहां पढ़ता था तो मंचों पर जाकर महाभारत का वह प्रसंग कविता सुनाता था। आज उसी मंच पर खड़े होकर बच्चों से रूबरू होने का मौका मिला। जिस असेम्बली में हम सभी खड़ा होते थे, आज वहां एक बार फिर आकर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि मैं जब भी अपने घर बेलवा आता हूं तो मेरा प्रयास होता है कि मैं अपने विद्यालय में आ सकूं और अपने बचपन की यादों को तजा कर सकूं। पिछले दिनों केआर स्कूल में भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट और केआर ओल्ड ब्वायज एसाोसिएशन द्वारा डिजिटल बोर्ड इंस्टॉल कराया गया। तब किसी शूटिंग के सिलसिले में विदेश में मौजूद मनोज बाजपेयी शामिल नहीं हो सके थे। लेकिन वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने अपनी उपस्थिति जताई थी। उन्होंने बताया कि पहली बार मुझे मंच इसी स्कूल ने उपलब्ध कराया था।
इस दौरान भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मनोज बाजपेयी हमारे सीनियर रहे। लेकिन इनसे शुरू से लगाव रहा। आज मनोज बाजपेयी की पूरी दुनिया जानती है लेकिन इनमें कोई दंभ नहीं आया। आज भी उनसे मुलाकात होती है तो वही अपनापन मिलता है जो स्कूल के जमाने से रहा है। वहीं ट्रस्ट के सचिव ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने कहा कि मेरे और मनोज बाजपेयी के बीच का रिश्ता मजबूत इसलिए है क्योंकि इसकी नींव केआर स्कूल में पड़ी थी।
वहीं स्कूल के वाइस प्रिंसिपल माइकल एक्का ने कहा कि हमारा तथा हमारे स्कूल का यह सौभाग्य है कि मनोज बाजपेयी, ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी तथा शैलेन्द्र प्रताप सिंह जैसे छात्र यहां से पढ़ें। इन्होंने कभी इस स्कूल को भूला नहीं। बल्कि हमेशा इसके सहयोग के लिए खड़े रहे। इस दौरान Insider Live के निदेशक व केआर स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र राकेश राव, कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपेन्द्र बाजपेयी, प्रसाद एग्रिको के निदेशक अश्विनी कुमार, कन्हैया राव भी उपस्थित रहे।