पूर्णिया: राजद के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने आज पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा प्रस्तुत माय बहन योजना, युवाओं को नौकरी और पेंशन में वृद्धि जैसी योजनाओं से बिहार सरकार घबरा गई है।
मनोज झा ने कहा, “इन योजनाओं से सरकार की नींद उड़ गई है क्योंकि ये योजनाएं बिहार के आम लोगों के लिए फायदेमंद हैं। तेजस्वी यादव ने युवाओं और महिलाओं के लिए जो योजनाएं पेश की हैं, वे समाज के सबसे कमजोर वर्गों को सशक्त करने वाली हैं।”
इंडिया गठबंधन के बारे में बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि विभिन्न राज्यों में महागठबंधन की परिस्थितियां अलग-अलग हैं, और लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट नहीं था। उन्होंने कहा, “अलग-अलग राज्यों में महागठबंधन ने अलग-अलग तरीके से चुनाव लड़ा। कुछ लोग इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर निराशावादी बयान दे रहे हैं। उनसे मेरा अनुरोध है कि वे जल्दबाजी में निर्णय न लें। इंडिया गठबंधन मजबूत और महफूज रहेगा।”
मनोज झा ने यह भी कहा कि राजद की प्राथमिकता भाजपा की नफरत वाली राजनीति को रोकना है। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई भाजपा की उस राजनीति के खिलाफ है जो समाज में नफरत फैलाती है और देश को बांटने का काम करती है। राजद का उद्देश्य हर नागरिक को समान अधिकार और सम्मान दिलाना है।”