पश्चिम चम्पारणके बेतिया (Fire In Bettiah) से बड़ी खबर है जहां आग से एक सौ घर जलकर खाक हो गया है। घटना योगापट्टी प्रखंड के खापटोला और मंगलपुर गांव की है जहां आगलगी में लाखो की सम्पति का नुकसान हुआ हैं घर में रखें कपड़ा, बर्तन, अनाज सबकुछ जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया, तब तक पूरा गांव जलकर खाक हो गया। अधिकारियों की टीम गांव पहुंची है और नुकसान का जायजा ली है। पीड़ित परिवारों की सूची बनाई जा रही है। सीओ प्रज्ञा नयनम ने बताया की पीड़ित परिवारों को बहुत जल्द मुवावजा दिया जायेगा।
कुछ सेकंड हवा में ही झूलता रहा गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर, बड़ा हादसा टला…
बताया जा रहा है की दोपहर के वक्त लोग खाना खाकर आराम फरमा रहे थे तभी अचानक आग लग गई। तेज पछुआ हवा के कारण पूरे इलाके में आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों घर जलकर राख हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस आगजनी में 5 लोगों के जलकर मरने और आधा दर्जन लोगों के झुलसने की खबर है। हालांकि प्रशासन दो लोगों के जलकर मरने की पुष्टि कर रहा है। गांव से कुछ बच्चे और लोग भी गायब हैं लिहाजा मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।