लोकसभा चुनाव को देखते हुए मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम बिहार पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मढ़ौरा बाजार में फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च मढ़ौरा थाना परिसर से आरंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए टैक्सी स्टैंड तक गया, और फिर वहां से वापस थाना परिसर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि भयमुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जगह-जगह पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च कराया जा रहा है। ताकि मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग संबंधित बूथों पर कर सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में पीएम मोदी का दूसरा नाइट स्टे, इस बार ये है प्लान