पटना के फुलवारी शरीफ स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के नजदीक एक कबाड़ दुकान में भीषण आग लग गई। अग्नि शमन दस्ते की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुटी है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है, आग की लपटों को देखते हुए आसपास के कई घरों को कराया गया खाली। आग लगने के कारण पटना खगौल मुख मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है।
आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार की दोपहर कबाड़ दुकान के एक कोने से अचानक तेजी से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरा विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाने को दी। बताया जा रहा है की फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पटना के एम्स, सचिवालय, दानापुर सहित कई अग्नि दस्ते के कार्यालय में फोन करके मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। आग लगने का कारण फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
‘अग्निवीर योजना समाप्त करने की बात कह रहे राहुल-तेजस्वी…… यह मुंगेरीलाल के सपने देखने जैसा’