बिहार के मेडिकल के छात्रों के लिए नया सेशन दो मायनों में खास है। नए सत्र से बिहार में दो नए मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं। इन दोनों कॉलेजों को मिलाकर MBBS की 200 सीटें हैं। सभी सीटों पर नए सत्र में नामांकन हो सकेगा। समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेज में पहली बार सौ-सौ सीटों पर नामांकन होगा। इस कारण राज्य में एमबीबीएस की सीटें नए सत्र में बढ़ेंगी। अभी राज्य में एमबीबीएस की 1490 सीटों पर दाखिला होता है। लेकिन नए सत्र में सीटों की संख्या 1690 हो जाएंगी।
बिहार में MBBS के लिए सीटें
- पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पटना : 200
- डीएमसी लहेरियासराय : 120
- भागलपुर मेडिकल कॉलेज : 120
- एनएमसी, पटना : 150
- मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज : 120
- गया मेडिकल कॉलेज : 120
- आईजीआईएमएस, पटना : 120
- जीएमसी, बेतिया : 120
- विम्स, पावापुरी : 120
- मधेपुरा मेडिकल कॉलेज : 100
- ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज, बिहटा : 100
- जीएमसी, पूर्णिया : 100
- छपरा मेडिकल कॉलेज : 100
- समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज : 100
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided