बिहार मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी और बिहार इंजीयरिंग यूनिवर्सिटी में खराब रिजल्ट आने पर छात्रों ने कॉलेज में जाकर जमकर हंगामा किया। छात्रों की मांग है कि उनसे स्पेशल एग्जाम लिया जाए। लेकिन कॉलेज कोई जवाब नहीं दे रहा जिससे नाराज छात्रों ने पोस्टरबाजी और नारेबाजी भी की। छात्रों का आरोप है कि अच्छे पेपर लिखने के बाद भी फेल कर दिया गया है। वे लोग सात दिनों से एकेयू जा रहे हैं। कोई उनकी बात सुनने वाला नहीं है। छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी न तो उनसे मिलते हैं और न उनके आवेदनों पर कार्रवाई ही होती है और अब उनका रिजल्ट भी खराब कर दिया है।
सातवें चरण में रविशंकर प्रसाद सबसे अमीर, तो ददन पहलवान सबसे कर्जदार उम्मीदवार
इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र और गार्ड के बीच हुई धक्कामुक्की
दरअसल, इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र स्पेशल परीक्षा की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से मिलने की मांग कर रहे थे। इसके बाद भी उन्हें मिलने का टाइम नहीं दिया जा रहा था जिससे नाराज होकर छात्रों ने एकेयू के गेट पर जुटे और गार्ड से अधिकारियों से मिलने देने का अनुरोध किया। गार्ड के मना करने पर छात्र धक्कामुक्की करने लगे और विश्वविद्यालय भवन के ऊपरी तल पर पहुंच गए। उसके बाद छात्रों ने वीसी एसके वर्मा के कक्ष में जमकर हंगामा किया। इस दौरान भी कई बार छात्रों और गार्ड के बीच धक्कामुक्की हुई। गार्ड की ओर से सख्ती किए जाने पर छात्र उग्र हो गए। हंगामा बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जक्कनपुर थाने को इसकी सूचना दी गई। जक्कनपुर थानेदार एचएन सिंह ने बताया कि हंगामा कर रहे 16 छात्रों पर नामजद और 18 अज्ञात छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मौके पर पकड़े गए 14 छात्रों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया।
मेडिकल के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर बैठकर की नारेबाजी
दूसरी और मेडिकल के छात्रों का कहना है कि एमबीबीएस 2022 बैच के 350 छात्रों का रिजल्ट खराब हुआ है।150 विद्यार्थी का ईयर बैक लगा दिया गया है। ऐसा अब तक नहीं हुआ था। जबकि उनका पेपर अच्छा गया था।वे लोग सात दिनों से एकेयू जा रहे हैं। कोई उनकी बात सुनने वाला नहीं है। जिससे नाराज होकर छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर बैठकर मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने पोस्टरबाजी और नारेबाजी की। स मामले में जब वीसी का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो वीसी एसके वर्मा ने कई बार कॉल किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उनसे पक्ष मांगा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।