राष्ट्रीय जनता दल की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को बताया कि वे नीतीश कुमार के साथ सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं। इन तीनों नेताओं की मीटिंग का राजनीतिक महत्व कहीं अधिक हो गया है। क्योंकि नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता को लेकर अलग अलग नेताओं से मिल रहे हैं। अब तय हो गया है कि नीतीश कुमार और लालू यादव की सोनिया गांधी से मुलाकात 25 सितंबर को होगी।
दिल्ली में होगी मुलाकात!
जानकार सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी से लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात पर बात लंबे वक्त से चल रही थी। अब सोनिया गांधी की ओर से 25 सितंबर के लिए कन्फर्मेशन आ गया है। तीनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली में होगी। हालांकि कांग्रेस, राजद और जदयू तीनों में किसी पार्टी ने अभी इसकी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि मुलाकात से पहले बात तय हो चुकी है।
मुलाकात से पहले सुशील मोदी का तंज
लालू यादव द्वारा नीतीश के साथ सोनिया से मिलने की बात सामने आते ही सुशील मोदी ने तंज कसा है। सुशील मोदी ने कहा कि लालू कह रहे हैं नीतीश को लेकर सोनिया राहुल से मिलेंगे। क्या होगा मिलने से? राहुल गांधी की तो गुजरात जाने की भी हिम्मत नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और उसमें भी हिमाचल प्रदेश और गुजरात नहीं जा रहे हैं। जबकि वहां चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश जिनसे भी मिले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। 2024 में नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत से लौट कर आएंगे।
आरसीपी भी दे चुके हैं ताना
राजनीतिक हलकों में नीतीश और सोनिया की मुलाकात के कयास पहले से लगाए जा रहे हैं। पांच सितंबर को दिल्ली गए नीतीश ने दर्जन भर नेताओं से मुलाकात की लेकिन सोनिया गांधी से नहीं मिले थे। तब आरसीपी सिंह ने कहा था कि बिना कांग्रेस के कौन सी विपक्षी एकता होगी? सोनिया गांधी ने तो मिलने से भी इनकार कर दिया है। अब लालू यादव से पैरवी कराकर सोनिया से मिलना चाहते हैं नीतीश। लालू के बयान के बाद आरसीपी का बयान सच के करीब दिख रहा है।
देवीलाल की जयंती में होंगे शामिल
पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती के अवसर पर इंडियन नेशनल लोकदल बड़ी रैली कर रहा है। इसमें देश भर से भाजपा के विरोधी दलों के नेता शामिल होंगे। इस रैली में नीतीश और तेजस्वी भी शामिल होंगे। रैली 25 सितंबर को ही है। इसलिए संभावना है कि नीतीश, लालू और तेजस्वी साथ ही दिल्ली जाएंगे। वहां नीतीश-लालू सोनिया से मिलेंगे। जबकि तेजस्वी के साथ नीतीश रैली में शामिल होंगे।