छपरा के स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रोटरी छपरा द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राए आठवीं क्लास, नौवीं क्लास और दसवीं क्लास से थी। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में इनरव्हील की पूर्बअध्यक्षा शैला जैन और रोटेरियन अर्चना रस्तोगी उपस्थित थी। कार्यक्रम के बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बच्चियों को सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही प्रथम, दूसरा,और तीसरा स्थान प्रप्त करने वाली छात्रों को मोमेंटो के साथ सर्टिफिकेट दिया गया।
कार्यक्रम में रोटरी छपरा चेयरमैन भी मौजूद थे
कार्येक्रम में मौजूद कार्यक्रम के चेयरमैन अमरेंदर सिंह ने बताया की रोटरी क्लब प्रत्येक साल सावन के महीने में किसी न किसी स्कूल में इस तरह कार्यक्रम आयोजन करते रहती है।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह थे। वही रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट डॉ पार्थ सारथि गौतम ने बताया कि इस स्कूल की बच्चीयां कला में माहिर है, इन लोगो ने एक से एक मेहंदी का डिजाइन प्रस्तुत किया।
स्कूल के प्रचार्य ने रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया
सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर के प्रचार्य अशुतोष कुमार दास ने रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कराने से स्कूल की बच्चियों का विकास होता है और आगे भी अगर कोई कार्यक्रम करा सकते हैं तो आप लोग का स्वागत रहेगा।