बिहार को स्पेशल स्टेटस मिले इसको लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। मीरा कुमार ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है जदयू उनके सहयोगी दल है। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी के साथ है और अपनी ही सरकार से वो विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही है। यह बहुत बड़ी विडंबना है।
मीरा कुमार का नीतीश कुमार पर तंज
मीरा कुमार ने कहा कि अपने हक के लिए भी उसे (जेडीयू) अपने सहयोगी दलों के पास गिड़गिड़ाना पड़ रहा है, यह दुखद है। मोदी जी को तो सरकार बनाते ही सबसे पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए था। अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो यह बिहार के लिए दुखद है। मोदी जी को बिहारवासियों का ख्याल नहीं है और नाही जो पलटी मारकर गए हैं उनका ही ख्याल है।
पूर्णिया : एक साल के भीतर ही ध्वस्त हुआ पुल का अप्रोच रोड… हजारों की आबादी प्रभावित
‘NDA सरकार बिहार को ध्वस्त कर रही
वहीं बिहार लगातार पुल गिरने के मामले पर भी मीरा कुमार ने नीतीश सरकार पर तंज कसा और कहा कि राज्य सरकार और केंद्र की सरकार मिलकर बिहार को विध्वंस करने में लगी है। इतने पुल गिरे हैं, जांच नहीं हो रही है। दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। आखिर ये सरकार कर क्या रही है। जनता तो सब देख रही है कि कैसे पुल बने और गिरे हैं। हम मांग करेंगे कि इसकी ठीक से जांच हो और जो लोग इसमें दोषी हैं उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी
वहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इसको लेकर सरकार काम कर रही है। लोगों में जागरूकता होना जरूरी है। सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए बीजेपी कानून बनाने के पक्ष में हैं। वहीं उसकी सहयोगी जेडीयू ने कहा है कि इसके लिए कानून बनाने की जरूरत नहीं है, लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।