विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे आज यानि मंगलवार को छपरा पहुंचे. इस दौरान उन्हें छपरा की समाजसेवी किरण सिंह ने उनको अंग वस्त्र और तलवार देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार से कहा कि धर्मांतरण और गौ रक्षा पर बिहार सरकार को ठोस कानून बनाना चाहिए। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जबरन धर्मांतरण की प्रक्रिया काफी तेजी से बढ़ी है। इसे रोकने के लिए बिहार सरकार के पास जो कानून है, वह काफी लचीला है। इस धर्मांतरण को रोकने के लिए बिहार सरकार द्वारा सक्षम धर्मांतरण कानून लाना चाहिए जो लव जिहाद को भी कवर करेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में गौरक्षा का कानून भी उतना मजबूत नहीं है और इसके लिए बिहार को नया गोरक्षा कानून बनाना चाहिए ताकि गौ माता की रक्षा हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और धारा 370 हटा कर केंद्र सरकार ने एक अच्छा कार्य किया है। इसके साथ ही हिंदू जनमानस की आस्था से जुड़े अनुरूप काशी कॉरिडोर की स्थापना के साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करके केंद्र सरकार ने एक अच्छा कार्य किया है। केंद्र सरकार बधाई की पात्र है।