मणिपुर में हिंसा हुई जारी है। जिरीबाम जिले में रविवार सुबह उग्रवादियों के हमले में बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान अजय कुमार झा शहीद हो गए। साथ ही मणिपुर पुलिस के दो कमांडो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमला उस वक्त हुआ जब सुरक्षाबल जिरीबाम थाने से 8 किमी दूर गश्ती कर रहे थे।
दरअसल, सीआरपीएफ की 20वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम संयुक्त ऑपरेशन चला रही थी। इसी बीच घात लगाए बदमाशों ने हमला बोल दिया। फायरिंग में गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 13 जुलाई को हुई गोलीबारी की घटना के बाद संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था।
मुजफ्फरपुरः मटन बनाने को लेकर पति -पत्नी में हुआ विवाद, पति ने पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर की हत्या
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जवान के सिर में गोली लगी थी और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल पुलिसकर्मी का इलाज जारी है, लेकिन वह खतरे से बाहर है। बता दें कि मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से लगातार हिंसा देखने को मिल रही है। कुकी और मैतेई समुदाय के बीच संघर्ष लगातार जारी है।