जमुई और रोहतास जिलों में बड़ी मात्रा में खनिज संपदा का पता चला है। प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, इन खनिजों की कीमत करीब 6090 करोड़ रुपये आंकी गई है। जमुई जिले के मजोस और भंटा में मैग्नेटाइट (लौह अयस्क) के दो बड़े भंडार मिले हैं, जबकि रोहतास जिले के भोरा कटरा में चूना पत्थर का विशाल भंडार पाया गया है।
सरकार ने नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है। इन खनिज ब्लॉकों की नीलामी ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी। इस प्रक्रिया में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन सरकार की मदद करेंगे। राज्य मंत्रिपरिषद ने भी इस प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि इसी साल खनन शुरू हो जाएगा।
खनिज संपदा से राज्य को बड़ा फायदा होगा। इससे सरकार को भारी भरकम राजस्व मिलेगा, जिसका उपयोग राज्य के विकास कार्यों में किया जाएगा। साथ ही, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस तरह, बिहार के विकास पथ पर एक नई शुरुआत हो सकती है।