बिहार के सारण में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत पर बयानों का दौर जारी है। विपक्ष बिहार सरकार को घेरने में लगी हुई। वहीं सरकार के मंत्रियों के भी बयान सामने आ रहे हैं। कुछ मंत्री सफाई देते नजर आ रहे तो कुछ लोगों पर ही आरोप मढ़ते नजर आ रहे हैं। नया बयान बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने दिया है।
अशोक चौधरी ने ये कहा
अशोक चौधरी ने कहा कि शराबबंदी कानून के बाद भी जहरीली शराब की बिहार में बिक्री सरकार को खुली चुनौती देने जैसा है। शराब माफियाओं से निपटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। कई लोग जानबूझ कर कानून को तोड़ने का काम करते हैं। अशोक चौधरी ने बाल विवाह प्रथा कानून और दहेज प्रथा कानून का हवाला देते हुए कहा कि इन कानूनों के बाद भी इस तरह की घटनाएं अंजाम दी जा रही है। लेकिन सरकार कानून पालन कराने को लेकर गंभीर है और जहरीली शराब से हो रही मौत पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।
महंगाई को लेकर भी बोले विजय चौधरी
महंगाई को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि देश में महंगाई मुद्दा है। केंद्र सरकार महंगाई जैसे मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना काम कर रही है । लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करने का हर किसी का पूरा हक है।