बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम (Janak Ram) ने नवादा के कृष्णा नगर गांव पहुंच कर नवादा अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर लोगों की बातों को सुना। इसके बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने इस पूरे घटना के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बिहार में दलित महादलित के ऊपर हमला होता है तो इसके पीछे महागठबंधन के लोगों का नाम आता है। लेकिन महागठबंधन के नेता आज चुप्पी साधे हुए हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कहा कि नौवीं फेल बिहार की सत्ता में आने को उतावला है। लेकिन बिहार की जनता ने उनको नकार दिया है। बिहार के किसी भी जिले में दलित महादलित अगर चैन से जी रहा है तो वह एनडीए सरकार की देन है। महागठबंधन के नेताओं ने अभी तक सिर्फ भाइचारा को तोड़ने का काम किया है।
नवादा अग्निकांड को लेकर एक्शन में नीतीश कुमार… बिहार में अपराध को लेकर चल रही हाईलेवल मीटिंग
बताते चलें कि नवादा के कृष्णा नगर में 18 सितंबर की रात दबंगों ने 35 घरों को फूंक दिया। सभी घर महादलित जाति से आने वाले लोगों के थे। गांव वालों का आरोप था कि नंदू पासवान और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग और मारपीट भी की गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नंदू सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित परिजनों को सरकार की तरफ सहायता राशि भी दी गई है।