बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बीते दिन को सीबीआई की पूछताछ की थी। जिसे लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। राजद द्वारा इस केंद्र सरकार का षड़यंत्र बताया जा रहा है। इन सब के बीच बिहार सरकार में कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय भी केंद्र सरकार जमकर बरसे। उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ भी की और उनपर हो रही कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
राहुल गांधी के ट्वीटर बायो पर बवाल, गिरिराज सिंह ने कसा तंज
“महागठबंधन सरकार बनने से सामंतियों में मची हाहाकार”
मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि देश मे आई नफरत कि बाढ़ और दमनकारीयो के शासन में विपक्ष के विरोध में बोई हुई जहर कि खेती अपने परवान पर है।बिहार मे जबसे महागठबंधन कि समाजवादी सरकार है,सामंतीयो के बीच मचा हाहाकार है। इस पहाड़ सि खड़ी भाई-चारे कि अविचल दिवार ने नफरती मनुस्मृति वाली ताकतो के मनसूबो को गहरी चोट पंहुचाई है। गावं मे लोग कहते है न चोट खाये शेर से ज्यादा अपनी चालबाजी मे नाकाम हुआ सियार और रंग बदलने वाला गिरगिट बहुत ही खतरनाक होता है। अब वो रंग दिखा रहा है।
“संस्थाओ का हो रहा दुरूपयोग“
मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के भारत के लोकतंत्र के पटल पर अमिट छाप से परेशान मनुवादी संस्थाओ के दुरूपयोग कर उसे खत्म करना चाहते है। बाबा गोलवलकर के किताब वंच-आफ-थट्श को पढ़कर मनुस्मृती को माननेवाले पिछड़े-दलित-गरीब की लड़ाई लड़ाने वाले को रोककर 90% लोगों पर 10% लोगों का राज लाना चाहते है। उनका मिशन सिर्फ पिछड़ो के राज को ध्वस्त कर सामंतवादियो का राज लाना है। बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाऐ संविधान को खत्म कर,आरक्षण को मिटा देना चाहते है।
“तेजस्वी ने हिला दिया है तानाशाह का सिंहासन“
मंत्री जितेंद्र राय ने आगे कहा कि बिहार की जनसरोकार वाली महागठबंधन सरकार ने अपने कम दिनों में ही नौकरी-रोजगार कि बहार ला देने के बाद तानाशाह का सिंहासन हिला हुआ है। विगत दिनों से बिहार मे लगातार जनविरोधी भाजपा के नेता दौरा कर रहे है बेचैनी में है। जब बिहार मे अपनी नफरत की दुकान नहीं चला पा रहे है,तो अपने तोतो से डरा रहे है। हर हथकण्डे अपना रहे है,फिर भी अपने को कही नहीं पा रहे है। तेजस्वी यादव के पूछताछ के मायने सिर्फ तानाशाह का हिला हुआ सिंहासन है। अपने झूठ-फरेब धोखे को बेनकाब होने से बचाने कि तैयारी है,और तेजस्वी यादव के विश्वास को कायम रखने कि जिम्मेदारी हमारी है। मंडल से कमंडल कि लड़ाई है, हम कमंडल को हरा के रहेंगे।