बाढ़ के पंडारक प्रखंड अंतर्गत पंडारक बाजार स्थित नवनिर्मित गेट का उद्घाटन करने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) पहुंचे। ललन सिंह पंडारक जाने के क्रम में नदावां गांव पहुंचे। इस दौरान अनंत सिंह के समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को एक साथ एक गाड़ी में बैठकर सफर करते नजर आए। दोनों पुराने दिनों की दोस्ती को फिर से जीवंत करते हुए बाढ़ से पुण्यार्क के लिए रवाना हुए। ललन सिंह पुण्यार्क सूर्य मन्दिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे। अनंत सिंह के साथ उनके तीनों बेटे अभिषेक, अभिनव और अंकित भी मौजूद रहे।
बेगूसराय पहुंचे नीतीश कुमार… सिमरिया गंगा घाट का किया निरीक्षण
बिहार के मगध क्षेत्र में कई बेहद प्राचीन सूर्य मंदिर हैं। पटना जिले के पंडारक में स्थित पुण्यार्क मंदिर है। मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर की स्थापना भगवान श्रीकृष्ण और उनकी एक पटरानी जांबवंती के पुत्र साम्ब ने की थी। ऐसा उन्होंने एक श्राप से छुटकारा पाने के लिए किया था। इसी सूर्य मंदिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने ललन सिंह आए तो उनके साथ अनंत सिंह भी रहे।