बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने एक समर्थक से बात करते सुने जा सकते है। उनका समर्थक भीम संसद के दौरान उनके अपमान किए जाने की बात कर रहा है। इसके लिए वो भीम संसद कार्यक्रम के कर्ताधर्ता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को जिम्मेदार ठहराता है। जिसके बाद मंत्री रत्नेश सदा अपने समर्थक से मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाने और उनके खिलाफ लिखने को बोलते हैं। इस वायरल ऑडियो को लेकर जदयू की प्रतिक्रिया सामने आई है। जदयू नेता व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यदि कोई पार्टी के विरोध में कुछ बोल रहे हैं तो पार्टी उन पर विचार करेगी और आगे कार्रवाई की जाएगी।
“समस्या का निकाला जाएगा हल”
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अशोक चौधरी और रत्नेश सादा का मामला क्या है हमने देखा नहीं है। लेकिन यदि ऐसी कोई बात है तो यह अच्छी बात नहीं है। किसी भी मिनिस्टर के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए इस तरह की बात कहना कहीं से उचित नहीं है। इसको लेकर हम लोग बातचीत करेंगे बातचीत से समस्या का हल निकाला जाता है। उसके बाद ही ना किसी पर कार्रवाई होती है। उनकी बातों को लेकर मंत्रिमंडल में हमारे जो सहयोगी हैं उनसे बातचीत की जाएगी। हम लोगों को 2024 के चुनाव पर फोकस करना है यह पुतला दहन और यह सब फालतू की चीजों में उलझना नहीं है।
मंत्री रत्नेश सदा के अपमान से नाराज समर्थक
बता दें कि 26 नवंबर को जदयू की तरफ से भीम संसद का आयोजन किया गया था। जिसमें दलित-महादलित समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में जब मंत्री रत्नेश सदा बोलने के लिए खड़े हुए तो कुछ ही देरी में मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें बैठा दिया। जिसको लेकर मंत्री रत्नेश सदा के समर्थकों में काफी नाराजगी है। समर्थकों का कहना है कि मंत्री रत्नेश सदा का अपमान किया गया है।