आज भाजपा मीडिया सेंटर में सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी (Renu Devi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की संबोधित किया। इस दौरान रेणु देवी लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, मुकेश सहनी, राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और पप्पू यादव पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राजकुमार को मोदी की एक महिला सिपाही से लड़ने की हिम्मत नहीं हो रही है इसलिए अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वहीं कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने बेटा को आगे करने के लिए पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को टिकट नहीं देने दिए।
मुकेश सहनी पर हमला
उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के राज में गांव-गांव में नरसंहार का दौर चला था। मीसा भारती के सवाल पर रेणु देवी ने कहा कि एमबीबीएस की डिग्री ली तो कितने लोगों का इलाज किया। मीसा भारती के पति मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे हुए हैं। राजद विदेशी उम्मीदवार को सिंगापुर से मांगकर चुनाव लड़ाने लगे हैं तब से राजद के नेता विदेशी भाषा बोलने लगे हैं। मुकेश सहनी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी किस मुंह से अपने समाज से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने अपने समाज के किसी व्यक्ति को वोट दिया है क्या।
तेजस्वी यादव पर हमला
रेणु देवी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो बच्चे अपने माता-पिता के उम्र को नहीं समझते…उन पर अलग-अलग जो बात करते हैं, उसके बारे में मैं कुछ बताना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि जैसे तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब बुजुर्ग हो गए है तो अब बुजुर्ग का मतलब क्या होता है? आप बताइए कि नरेंद्र मोदी के तरह क्या तेजस्वी जी काम करते हैं? क्या एक व्यक्ति एक दिन में तीन-तीन रैलियां करता है?
शहज़ादे को आईना दिखयेगी जनता
रेणु देवी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातार कई-कई सभाओं को एक दिन में संबोधित कर रहे हैं और उनकी हर रेली में इतना उत्साह रहता है। उन्होंने कहा कि एक राजकुमार उत्साह के साथ में एक रैली भी नहीं कर पा रहे हैं। मोतिहारी में तो ऐसी स्थिति इसकी हो गई की एक मिनट में भाषण बंद करना पड़ा। सबसे बड़ी बात यह है कि एक ओर तो प्रधानमंत्री बूढ़े हो रहे हैं, लेकिन भारत की आर्थिक, राजनीति और बौद्धिक क्षेत्र में समृद्ध कर नौजवानों का जो भारत बना दिया है ऐसे व्यक्ति की उम्र पर टिप्पणी करना सही नहीं है। सियासत का खेल खेलने वाले शहजादे को चुनाव में जनता आईना दिखाने का काम करेगी।
मोदी जी हैं पीरजादा, बोलते सच कम, झूठ ज्यादा… 10 साल Double Engine की सरकार में बिहार को क्या मिला
पशुपालन मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई और कार्रवाई जैसे मुद्दों पर जनता चुनाव लड़ रही हैं। एकदम सही बात कही है उन्होंने। जनता इसी मुद्दे पर हमें वोट भी करेगी। कमाई का मतलब है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना। कमाई का मतलब है स्टार्टअप और मेक इन इंडिया। दवाई का मतलब है प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना और पढ़ाई का मतलब है कि आईटीआई नया विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति और सिंचाई का मतलब है कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।