शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने कहा कि शिक्षा विभाग की जो पॉलिसी है इस पर हम लोगों ने काफी उदारता से निर्णय लिया है। जो महिलाएं हैं या जों पति-पत्नी है या फिर कुछ विशेष परिस्थिति है तो वह अपना पोर्टल पर पिटीशन अपलोड कर दें। अगर पोर्टल पर दिक्कत होती है तो फिजिकल पिटीशन भी विभाग को दे सकते हैं। उससे शिक्षकों की सुविधा के अनुरूप उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर- पोस्टिंग को लेकर करीब करीब तैयारी हो गई है . एक सप्ताह 10 दिन के अंदर हम लोग अप्रूवल करके और प्रोसेस करने में जो वक्त लगे उम्मीद है कि सितंबर माह के अंत तक हम लोग पूरा इस कार्य को कर लेंगे।
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि जितने भी शिक्षक हैं वह अपना ऑनलाइन अटेंडेंस लगाएंगे। इस पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कहीं-कहीं परेशानी आ रही है. लेकिन ऐसा नहीं है कि हम लोग कटौती करेंगे जो हम लोगों का पोर्टल है उसमें कभी-कभी कई कारणों से परेशानी होती है, लेकिन धीरे-धीरे यह बात सभी को समझना होगा की टेक्नोलॉजी का हम लोग जितना यूज़ कर सके ताकि प्रदर्शिता आ सके स्कूलों में पढ़ाई हो सके. 20% पोर्टल का काम अभी बाकी है और अगर हम लोग टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करते हैं तो इसका फायदा सभी को होगा।
महिलाओं को 15 सितम्बर से ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ उपलब्ध करायेगी बिहार पुलिस
पटना के नासरीगंज घाट पर एक शिक्षक की मौत हो जाती है जिसके बाद कई शिक्षकों ने मांग किया कि हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए इस पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हम लोगों ने सभी जिला अधिकारी को निर्देशित किया है और वह सक्षम भी हैं। वर्तमान में जहां भी बाढ़ की स्थिति है वहां वह स्कूल बंद करने का निर्णय ले सकते हैं, पटना जिला में जिलाधिकारी में कई स्कूल भी बंद कर दिए हैं।