बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। मंत्री बनने के बाद से बयानबाजियों से परहेज करते तेज प्रताप बुधवार को खूब बोले। लालू यादव सिंगापुर पहुंच गए हैं। पार्टी के फैसले लेने का अधिकार तेजस्वी यादव को मिल गया है। तो दूसरी ओर Tej Pratap Yadav भी अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। बुधवार को वे भाजपा पर बरसे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पर भड़कते हुए तेज प्रताप यादव ने एक भविष्यवाणी की
पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, अनिर्मित 25 पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार
केंद्र में बनेगी महागठबंधन की सरकार : तेज प्रताप
वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव बुधवार को अचानक राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां मीडिया से बात की। सवाल आया कि विजय कुमार सिन्हा ने जदयू और राजद के भविष्य पर बयान दिया है। तो भड़के तेजप्रताप ने कहा कि जो महात्मा गांधी की ह’त्या नाथूराम गोडसे से करवाए, वो लोग हमको क्या बताएंगे? जब वह (विजय कुमार सिन्हा) स्पीकर की कुर्सी पर थे, कैसा कारनामा किया। एक-एक विधायक को जलील करवाया। बिहार की जनता ने उनको सबक सिखाया है। अब केंद्र में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी।
तेज का ऐलान, बिहार के बाद देश से सफाया
तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार में महागठबंधन की सरकार है और यही सरकार रहेगी। जुमलेबाजी की सरकार को केंद्र में भी हम लोग नहीं टिकने देंगे। बिहार से तो सफाया हुआ है। केंद्र से भी सफाया होगा। तेजप्रताप यादव ने कहा मैं भविष्यवाणी करता हूं आने वाले समय में महागठबंधन की सरकार केंद्र में बनेगी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर तेज प्रताप यादव ने कहा अमित शाह लगातार बिहार में दंगा कराने के लिए आ रहे हैं। इन लोगों का काम शुरू से रहा है भाईचारा को तोड़ने का। दंगा फसाद करवाने के लिए ही बार-बार बिहार आ रहे हैं।