कांग्रेस की गारंटी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी सच्चाई बतानी चाहिए, लेकिन वो अपनी सच्चाई नहीं बताएंगे, बल्कि उनकी सच्चाई सबके सामने न आए तो विपक्ष से सवाल पूछते है। कौन झूठे वादे करता है, कौन झूठ की खेती करता है, इसका सच देश की जनता के सामने आ गया है। चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की चीनी मिल को चालू करने की घोषणा की थी लेकिन अब तक एक भी चीनी मिल शुरू नहीं हुई।
मीसा भारती ने कहा प्रधानमंत्री के सभी झूठे वादों को बिहार की जनता और देश की जनता अब समझने लगी है, इसलिए वह कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। मीसा भारती ने अभी कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं से जो भी वादा किया था रोजगार देने के लिए वह सरकार में आते ही दिया है। इसलिए हम लोग कभी झूठे वादे नहीं करते हैं बल्कि अपने वादों के अनुरूप काम करते हैं।
जनता छह बार के विधायक से पूछ रही है उन्होंने ‘राज्य’ के लिए क्या किया: महुआ माजी
बता दें कि पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि देश के लोगों को झूठे वादों की कांग्रेस प्रायोजित संस्कृति के खिलाफ सतर्क रहना होगा। हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को पसंद किया जो स्थिर, प्रगति उन्मुख और कार्रवाई से प्रेरित हो। पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस को वोट देना मतलब गैर-शासन, खराब अर्थव्यवस्था और बेमिसाल लूट के लिए वोट देना है। भारत के लोग विकास और प्रगति चाहते हैं, न कि वही पुराने कांग्रेस के फेक प्रॉमिस।