बिहार में लोकसभा चुनाव (Bihar Loksabha Election 2024) के मद्देनजर सियासी पारा हाई है। अब बात मुद्दों की नहीं होती बल्कि पर्सनल अटैक किए जा रहे हैं. एनडीए के नेता अपनी रैलियों में लगातार लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज बिहार में थे. वह मधुबनी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रह थे. इस दौरान उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का नाम लेकर पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
जेपी नड्डा के बयान पर राजद नेत्री मीसा भारती ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जे.पी. नड्डा बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करते। बिहार में आपने 10 साल में कहां-कहां फैक्ट्री लगाई उसकी चर्चा क्यों नहीं करते? आप लोग 2014 और 2019 में भाषण देते थे कि जो बंद पड़ी चीनी मिल है उसी की चीनी से चाय पिएंगे तो उसकी चर्चा आप लोग क्यों नहीं करते हैं? इधर-उधर की बात कर लोगों को मुद्दों से भटकाने की कोशिश ना करें।
बेटी का नाम मीसा कैसे पड़ा?
दरअसल, जेपी नड्डा ने कहा था कि किसी वक्त लालू यादव कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ते थे और आज उन्हीं के साथ दोस्ती कर ली है। सवालिया अंदाज में जेपी नड्डा ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, “क्या आपको पता है उनकी बेटी का नाम मीसा कैसे पड़ा? मीसा नाम इसलिए पड़ा, क्योंकि कांग्रेस ने इनको जेल में डाला हुआ था जयप्रकाश आंदोलन में”।
सम्राट चौधरी ने कहा- कांग्रेस को नहीं है बाबा साहेब के संविधान पर भरोसा
जेपी नड्डा ने बताया कि उसी समय मीसा (भारती) पैदा हुईं थी तो उनका नाम ‘मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट’ के कारण मीसा पड़ गया था। इसी एक्ट में लालू यादव जेल गए थे। कांग्रेस ने ही उनको जेल में डाला था, लेकिन आज कांग्रेस के साथ दोस्ती हो गई है। गांधी मैदान में राहुल गांधी जी के साथ बैठकर गपशप मारे रहे हैं और घर में मटन बनाना सिखा रहे हैं।
पहले चरण में सफाई के बाद, दूसरे चरण में भी ‘ठगबंधन’ दिखाई नहीं देगा: सम्राट चौधरी
जेपी नड्डा ने तंज कसते हुए आगे कहा, “ये दोस्ती, ये हालचाल, ये रवैया… अरे गंगा में बहुत पानी बह गया भाई… कौन-कौन दोस्त हो गए… कैसी-कैसी दोस्ती हो गई। जो लोग भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ रहे थे वो खुद भ्रष्टाचारी हो गए। भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब गए। आखिर इतना बदलाव कैसे आ गया…?”