राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती (Misa Bharti Nomination) ने आज पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया। नॉमिनेशन के लिए वो मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद और भाई तेजप्रताप यादव और भाई वीरेंद्र के साथ तीसरी बार इस सीट से नामांकन करने हिंदी भवन पहुंची। मीसा भारती ने अपनी नामांकन पर्चा भरने से पहले मनेर के सूअर मरवा पंचायत के संत गगन बाबा के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।
पूजा करने के बाद मीसा भारती ने कहा कि हिंदू धर्म से हम बिलॉन्ग करते हैं और किसी भी शुभ काम से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है और यहां हमारे पिताजी भी लगातार पूजा अर्चना करने आते थे। आज हमने भी पूजा अर्चना की और अपनी जीत की मनोकामना की है।
‘पीएम के 400 पार के दावे हवा-हवाई है, देश की सभी सीटों पर जीत रही इंडी गठबंधन’
नामांकन के बाद एसकेएमसीएच में आशीर्वाद कृष्ण मेमोरियल हॉल में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। पाटलिपुत्र लोकसभा प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा है कि पिछले तीन चरण के चुनाव में एनडीए इंडी गठबंधन के सामने कहीं नहीं टिकता दिखाई पड़ रहा है। जनता सब जानती है। मोदी जी रोड शो इंडी गठबंधन को ही लाभ मिलने वाला है।
लालटेन ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई… हाजीपुर में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
यहां लालू यादव, तेजस्वी यादव ने मीसा भारती के लिए जीत का हुंकार भरा। वहीं तेजस्वी यादव ने मीसा भारती के लिए वोट मांगा। मालूम हो कि, पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती का मुक़ाबला रामकृपाल यादव से है। मीसा भारती को दो बार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें चार पर आरजेडी का कब्जा है तो दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है।