पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान जारी है। वहीं, पांच सीटों पर जारी मतदान के बीच पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर मीसा भारती निशाना साधा है।
मीसा भारती ने कहा कि इस बार देश में इंडिया गठबंधन (India Alliance) के पक्ष में लहर चल रही है। पांचवें चरण में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट पड़ रहे हैं। उन सब प्रत्याशियों को मैं अग्रिम बधाई दे रही हूं। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने जितने भी वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश का चुनाव होना चाहिए था, यह चुनाव मुद्दों का चुनाव होना चाहिए था। लेकिन एनडीए के नेता लोग इधर-उधर की बातें करते रह गए। इस बार जनता ने इनकी विदाई करने का मन बना लिया है।
‘मोदी जी ने करोड़ों की नौकरी छीनकर उनका मंगलसूत्र बिकवाया है’
बता दें कि इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव भी पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर उन पर हमला बोल चुके हैं. तेजस्वी यादव ने जहां पीएम मोदी से सात सवाल पूछे हैं वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश की जनता पांचवें चरण तक पीएम मोदी की 5 बातों को साफ समझ चुकी है।