जहरीली शराब से हुई मौत पर सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बहुत दुखद घटना है। लेकिन बार-बार कह रहे हैं कि सरकार इस पर कर क्या रही है। जिसकी जिम्मेदारी है वह लोग इस पर क्या एक्शन ले रहे हैं। इस तरह की घटना फिर ना हो इसके लिए क्या कर रहे हैं। एक तरफ से कहा जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन लेकिन गलत तरीके से लोग शराब पीकर मर रहे हैं। सरकार कब जागेगी, कब कार्रवाई करेगी, यह बहुत दुखद है।
शराबबंदी कानून में संशोधन के मामले पर मीसा भारती ने कहा कि मैं महिला होने के नाते कहूंगी कि जो बंद है वह सही है लेकिन पूरी तरह से बंद रहे तब ठीक है। लालू यादव की पार्टी को परिवारवाद की पार्टी कहा जाता है जबकि जीतन राम मांझी की बहू उप चुनाव लड़ेंगी, इस पर मीसा भारती ने तंज करते हुए कहा कि हो सकता है कि वह उनके परिवार की नहीं होगी। 90 से हम लोग सुनते आ रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है।
मीसा ने कहा कि अगर मुझे उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो मुझे पार्टी ने 2014 में टिकट दिया था, तब जनता ने नहीं जिताया था, लेकिन तीसरी बार जनता ने मुझे जिताया है। परिवार के सदस्यों ने नहीं जिताया है। रही मांझी जी के परिवार के सदस्यों की तो अगर वह लोग राजनीति में आना चाहते हैं तो सबको डेमोक्रेटिक कंट्री में यह अधिकार है। दूसरी बात यह है कि इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए। आए दिन मांझी अलग-अलग तरह के बयान देते रहते हैं जबकि वह केंद्रीय नेता हैं। सीनियर लोग हैं, बहुत तजुर्बेकार है फिर भी इस तरह के बयान देते रहते हैं। बयान देने से उनको बचना चाहिए।
‘प्रशांत किशोर पूरे बिहार में सिर्फ वोट कटवा ही रहेंगे…’ भाजपा ने कहा- चारो सीट जीतेगी NDA
नीतीश कुमार द्वारा बार-बार यह कहने कि वह अब NDA को छोड़कर नहीं जाएंगे। दो बार गलती उनसे हुई, अब गलती नहीं करेंगे। इस पर मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार के खुद का बयान है जो पहली बार उन्होंने कहा था कि वह कहीं नहीं जाएंगे लेकिन वह दूसरी बार भी बाहर गए। तीसरी बार इसकी कौन गारंटी लेगा। नरेंद्र मोदी भी सामने आकर नहीं कहते हैं कि हम गारंटी ले रहे हैं नहीं जाने देंगे, हम पकड़ कर रखेंगे। नीतीश कुमार का अपने दल का और अंदरूनी फैसला होता है। वह कब किस दल के साथ जाते हैं और क्या करते हैं। क्या महागठबंधन में नीतीश कुमार का स्वागत होगा। इस पर मीसा भारती ने कहा कि दल के बड़े नेता तय करेंगे।
चार जगह पर बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। इस पर मीसा भारती ने कहा कि सभी दल की कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा सीट जीते। लोकल मुद्दों, पर स्थानीय मुद्दों पर अगर चुनाव होंगे तो राष्ट्रीय जनता दल सीटों पर जीत हासिल करेगी। मीसा भारती ने कहा कि अगर प्रशासनिक प्रेशर नहीं आया तो मुझे पूरी उम्मीद है कि चारो सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे।